हमीरपुर जिले में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या कर झाड़ियों में फेंका, फोरेंसिक टीम के साथ जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश – हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र में आज एक युवक का शव झाड़ियों में मिला है। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या की गई है और शव को झाड़ियों में फेंका गया है। मृतक के भाई ने गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची हुई है, जिसने साक्ष्य संकलित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बता दें कि हत्या कर शव झाड़ियों में फेंके जाने का यह मामला मुस्करा थाना क्षेत्र के बडवा गांव का है। यहां आज सुबह जब लोगों की झाड़ियों में पड़े शव पर नज़र पड़ी तो यहां सनसनी फैल गई। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल बताया जा रहा है कि बीती रात मृतक अपने दो साथियों के साथ यहां बैठ कर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों दोस्तों ने अपने तीसरे साथी की हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए। मृतक के चचेरे भाई दयाराम ने बताया कि अर्जुन पाल, जो उसका भाई था, उसकी जयहिंद और देवेंद्र ने उसकी कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की है।

फिलहाल हत्या की सूचना पर पुलिस सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारी, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड टीम के साथ मौके पर पहुंचे हुए थे, जिन्होंने जांच-पड़ताल और साक्ष्य संकलित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

About Post Author