मस्जिद में हिंदू व्यापारी के नमाज पढ़ने से व्यापारी संगठनों में मचा बवाल, मंदिर ले जाकर कराया शुद्धीकरण

KNEWS DESK- अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क इलाके में एक हिंदू व्यापारी द्वारा शुक्रवार को जुम्मा अलविदा की नमाज के दौरान मामू भांजा बाजार की मस्जिद में टोपी लगाकर नमाज पढ़े जाने का एक 22 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हुआ था। मामू भांजा मार्केट के व्यापारी सुनील कुमार राजानी का मस्जिद में टोपी लगाकर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होते ही व्यापारी संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया, मस्जिद में नमाज पढ़ने से गुस्सायें व्यापारियों ने मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले हिंदू व्यापारी को मंदिर ले जाकर आगे से मस्जिद में नमाज न पढ़ने की भगवान के सामने कसम खिलाते हुए माफी मंगवा कर शुद्धिकरण कराया गया।

नमाज पढ़ता व्यापारी सुनील राजानी

इस दौरान हिंदू व्यापारी का मंदिर में शुद्धिकरण होने के बाद मौके पर मौजूद व्यापारियों को द्वारा जय श्री राम के जमकर नारे लगाए गए. इसके बाद मंदिर प्रांगण जय श्री राम के जयकारो से गूंज उठा।घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र के नई बस्ती निवासी प्रदेश व्यापारी सुनील कुमार राजानी की मामू भांजा में इलेक्ट्राॅनिक की दुकान है। शुक्रवार की शाम को पांच बजे की नमाज के समय हिंदू व्यापारी सुनील अचानक से मामू भांजा बाजार में ही स्थित मस्जिद में पहुंच गया व टोपी लगाकर नमाजियों की कतार में खड़े होकर अन्य नमाजियों को देखकर नमाज पढ़ने लगा

कुछ ही देर में व्यापारी के मस्जिद में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने की खबर बाजार में लोगों को पता लगा तो आक्रोशित व्यापारियों ने मस्जिद से निकलते ही उसको घेर लिया और इसके बाद उसको बाजार के ही मंदिर में ले जाकर शुद्धिकरण कराते हुए माफी मंगवाई गईं और उसके बाद में वह अपने घर चला गया।

About Post Author