अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड अधिवेशन की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, बजट पास होने के विरोध में सपा पार्षदों ने फेंकी कुर्सियां

रिपोर्ट – विशु राघव 

उत्तर प्रदेश – अलीगढ़ नगर निगम के द्वारा विशेष बोर्ड अधिवेशन का आयोजन किया गया| इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से 520 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया| जैसे ही सदन में बजट पेश किया गया, समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने इसका जमकर विरोध किया | इतना ही नहीं जब सदन के द्वारा बजट को पास कर दिया गया तो गुस्साए समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने कुर्सी और मेजों को फेंकना शुरू कर दिया | जिससे बैठक में हंगामा शुरू हो गया | इतना ही नहीं महिला पार्षदों ने भी महापौर और नगर आयुक्त के लिए लगाई गई डाइस को भी उठाकर फेंक दिया|

अधिवेशन बोर्ड की बैठक में पार्षदों के द्वारा किया गया जमकर हंगामा 

बता दें कि वहीं जब पूरे प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के पार्षद दल के नेता असलम नूर से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज सिर्फ विशेष बोर्ड अधिवेशन का आयोजन होना था लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने तानाशाही दिखाते हुए 520 करोड़  रुपए का बजट पास कर दिया गया है| हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और इसी के चलते अधिवेशन बोर्ड की बैठक में पार्षदों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया है| जब कुर्सी फेंकने की बात लेकर पार्षद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यहां जनता के लोग खड़े हुए थे और वह पूरी कार्रवाई को देख रहे थे | जब नगर आयुक्त और महापौर के द्वारा बजट पास किया गया, तो गुस्साए लोगों ने कुर्सी और मेज को फेंकना शुरू कर दिया है |

बजट का सभी दल के पार्षदों ने किया विरोध

वहीं नगर निगम उपसभापति कुलदीप पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज जो बजट पेश किया गया है यह बजट नियम विरुद्ध पेश किया गया है, इस बजट का सभी दल के पार्षदों ने विरोध किया है लेकिन कुछ पार्षदों के द्वारा कुर्सी फेंकने जैसी घटना की गई है ऐसी घटना सदन में नहीं होनी चाहिए |

सर्वसम्मति से पेश किया गया बजट

बोर्ड की बैठक में बजट पास करने को लेकर महापौर प्रसाद संगल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सर्वसम्मति से 520 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है और यह ध्वनि मत से पास कर दिया गया है| इस बजट को महानगर दशा और दिशा बदलने में प्रयोग किया जाएगा| कुछ पार्षदों के द्वारा विरोध किया गया है लेकिन विरोध कोई मायने नहीं रखता सभी पार्षदों ने ध्वनि मत से 520 करोड़ का बजट पास कर दिया है |

About Post Author