देवरिया, देवरिया जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में हुई सामूहिक नरसंहार में जहां 6 लोगों की हत्या की गई थी, इस मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के पैतृक सम्पत्ति व ग्राम सभा जमीन की आज तहसील प्रशासन के द्वारा पैमाइश कराई जा रही थी, कि उसी दौरान आसपास के हजारों की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो कर हंगामा खड़ा दिया. भीड़ को नियंत्रित करने व तितर बितर करने के लिए पुलिस को सख्त होकर खदेड़ना पड़ा। बता दें कि दो अक्टूबर को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की पहले धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी, उसी के प्रतिशोध में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में मृतक प्रेमचंद यादव के पैतृक मकान को ध्वस्तीकरण के लिए ग्राम समाज की जमीनों का आज पैमाइश किया जा रहा था, उसी दौरान आसपास के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। गांव में तनाव देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इस सम्बंध में मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने बताया कि जो पहले पैमाइश हुई थी, उस दिन तो उसके आधार पर रिपोर्ट दाखिल हो गयी थी, और आज जो पैमाइश हो रही वो आदेश के पहले वाली पैमाइश है।
इस पैमाइश के बाद तहसीलदार अपना आदेश करेगें। ग्राम समाज की जमीनों की पैमाइश हो रही है।