KNEWS DESK – गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-1 सोसायटी के पहली मंजिल पर लगातार AC चलने की वजह से आग लग गयी | AC में धमाका होने पर आग ने विकराल रूप ले लिया| बिल्डिंग से धुआं उठता देख आसपास की सोसायटी के लोग भी मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड सूचना दी | घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
AC के फटने से लगी आग
बता दें कि गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-1 की एक सोसाइटी में लगे AC के फटने से घर की दो मंजिलों में आग फैल गई| सुबह के जिस वक़्त आग लगी पूरा समय परिवार सो रहा था, तभी तेज धमाके की आवाज सुनी | आग की लपटों को देख सभी लोग अपने घर से बाहर निकल कर भागे और अपनी जान बचाई |
सारा सामान जलकर हुआ खाक
मिली जानकारी के मुताबिक पहले फ्लोर पर AC लगा हुआ था जो अचानक फट गया और उसमे लगी आग चारों तरफ फ़ैल गयी | बिल्डिंग में लगी आग से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया | स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। इस पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग बुझा दी |
आस-पास के लोगों ने की आग को बुझाने की कोशिश
बताया जा रहा है कि लगातार AC चलने के कारण उसमें ब्लास्ट हुआ और आग लग गई | आग इतनी भीषण हो गई कि कुछ ही देर में दूसरी मंजिल तक आग की लपटें पहुंचने लगी | आस पास के लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश करी पर आग नहीं बुझ सकी| मौके पर मौजूद लोगों ने फायर स्टेशन को जानकारी दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा सकी | फिलहाल इस हादसे में कोई जान हानि नहीं हुई |