SHIV SHANKAR SAVITA- उत्तर प्रदेश पूर्वी हिस्से में पड़ने वाला घनी आबादी का जिला बलिया के किसानो और वहां के लोगों के दिन बहुरने वाले हैं। बलिया के चार जगहों पर तेल के कुएं होने की आशंका के चलते ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने खुदाई प्रारंभ कर दी है। जानकारी के मुताबिक ये खुदाई अप्रैल तक चलेगी और अप्रैल में तेल के कुएं मिलने की बात पर पक्की मुहर लग पाएगी।
आपको बताते चलें कि प्रदेश में अन्य खनिज पदार्थ चूना पत्थर, तांबा, मैग्नेसाइट, चूना पत्थर और जिप्सम, एंडालुसाइट के भंडार बुंदेलखंड के जिलों में तो है पर पूर्वी यूपी में खनिज के भंडार न के बराबर है। ऐसे में पूर्वी यूपी में तेल के भंडार अगर मिल गया तो आसपास के जिलों में भी नए सिरे से खनिज भंडारों को खोजने का कार्य किया जाएगा। ऐसे में बलिया में तेल के भंडार मिलने से पूर्वी यूपी और समूचे उत्तर प्रदेश को बड़ा लाभ पहुंचेगा।

गंगा बेसिन में मिला तेल का भंडार
बलिया जिले में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे के परिवार की जमीन पर कच्चे तेल का एक भंडार मिला है। इसपर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने इनके परिवार की 12 बीघे जमीन पर खुदाई चालू कर दी है। इस जमीन को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने लीज पर लिया है और इसके लिए ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) 10 लाख का भुगतान करेगी।

ONGC को सफलता मिलने पर मालामाल हो जाएंगे इलाके के आसपास के किसान
जानकारी के मुताबिक अगर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) तेल के कुएं खोदने और प्राप्त करने में कामयाब हो जाती है तो ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) आसपास के बाकी किसानों की भी भूमि का अधिग्रहण कर सकती है इसके बदले में किसानों को ऊँचे दामों पर मुआवजा मिलने की संभावना है। ऐसे में जिन किसानों का अधिग्रहण ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) करेगी उन्हें 30 लाख रूपए तक का मुआवजा मिलेगा।