‘संविधान में पीएम मोदी की नहीं बल्कि बाबा साहब अंबेडकर की गारंटी की जरूरत’, अमरोहा में बोले अखिलेश यादव

KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार यानि आज उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक रैली में जनता को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की नहीं बल्कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा संविधान में दी गई गारंटी की जरूरत है|

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अमरोहा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने ‘जुमले’ दिए, वे अब गारंटी दे रहे हैं| जिन्होंने लोगों से ताली और थाली पिटवाई, वे गारंटी नहीं दे रहे हैं, यह वास्तव में उनकी ‘घंटी’ है| हमें उनकी गारंटी की जरूरत नहीं है| हमें उस गारंटी की जरूरत है, जो बाबा साहब अंबेडकर ने हमें संविधान में दी है| वह गारंटी आपको आपका अधिकार, आपका सम्मान दिलाएगी| इसलिए 2024 का लोकसभा चुनाव न केवल हमारे लिए है, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए भी है|

राहुल गांधी और अखिलेश की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, रामनवमी की बधाई दी, बीजेपी पर साधा निशाना - India TV Hindi

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी रैली में मौजूद रहे| इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, चुनाव में एक तरफ इंडिया गठबंधन है और दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस है| ये विचारधाराओं की लड़ाई है| पहली बार इंडिया गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर रहा है और दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस संविधान और लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं| आपने सुना होगा कि बीजेपी नेताओं ने कहा है कि अगर वे चुनाव जीतेंगे तो संविधान बदल देंगे|

About Post Author