KNEWS DESK- बाराबंकी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने क्रूरता की सारी हदें पार की दी। युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया, जिससे आहत होकर युवक ने जिंदगी की बजाय मौत को चुनना बेहतर समझा और फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
बाराबंकी के रहने वाले योगेन्द्र मिश्रा मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे। कुछ दिनों पहले योगेन्द्र ने मजदूरी का काम क्षेत्र में रहने वाले रामू द्विवेदी के यहां किया था, जिसका 3500 रूपये रामू का योगेन्द्र पर बकाया था। योगेन्द्र ने अपने बकाये रूपये देने के लिए रामू से कई बार कहा पर रामू उसे रूपये देने की बजाय टाल मटोली करता रहा। पिछले दिनों रामू से अपना पैसा लेने योगेन्द्र रामू के घर गया, जहाँ रामू ने पैसे देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद योगेन्द्र ने रामू के घर पर रखी टीवी उठा ली। विरोध करने पर रामू और योगेन्द्र के बीच में हाथापाई हो गई। बीच-बचाव में रामू के परिजनों को चोट भी आई पर रामू ने इसकी कोई शिकायत पुलिस में नहीं की।
बीती 14 मार्च को रामू और योगेन्द्र के बीच पैसों को लेकर फिर विवाद हुआ, जिसके बाद योगेन्द्र का शव खेत के एक पेड़ में लटकी पाई गई। पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
घटना के बाद मृतक योगेन्द्र की माँ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जहाँ मृतक की माँ रामू द्विवेदी और अन्य पर पुत्र के चेहरे पर पेशाब करने, मारपीट करने, अपमानित करने जैसे बड़े आरोप लगा रही है। मृतक की माँ का कहना है कि अपमानित होकर उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली।
देखें वायरल वीडियो….