उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, लोकसभा चुनाव नजदीक है समय बीतने के साथ ही तैयारियां भी राजनीतिक दलों की तेज हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेशभर में रोड शो कर रहे हैं. इसके साथ ही करोड़ों की योजनाओँ की सौगात देकर जनता को डबल इंजन की ताकत का एहसास भी करा रहे हैं। भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार के नारे को सार्थक करने की दिशा में लगी हुई है। इसके लिए पार्टी कई कार्यक्रम चला रही है। वही चुनावी तैयारियों के बीच भाजपा ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के पास उत्तराखंड में भारी बहुमत है, लिहाजा उनका राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है। आपको बता दे कि उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। माना जा रहा है कि पार्टी अनिल बलूनी को लोकसभा का चुनाव भी लड़ा सकती है…वहीं एक तरफ जहां बीजेपी पूरी ताकत के साथ तैयारियों में लगी हुई है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी बीजेपी के जीत के रथ को रोकने के लिए चुनावी रणनीति पर मंथन कर रही है…दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें संगठन की मजबूती और लोकसभा चुनाव में जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों पर चर्चा की। उन्होंने जिले से लेकर बूथस्तर तक संगठन की स्थिति और कार्यक्रमों की भी जानकारी ली। बंद कमरे में सुबह से लेकर शाम तक बैठकों का दौर चलता रहा…सूत्रों के अनुसार, ज्यादातर नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ही चुनावी मैदान में उतारने की राय दी। साथ ही आम चुनाव में राष्ट्रीय के साथ स्थानीय मुद्दों को भी प्राथमिकता से उठाने का सुझाव दिया। वहीं कांग्रेस ने बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति तैयार की है सवाल ये है कि क्या कांग्रेस की तैयारी भाजपा पर भारी पड़ेगी
देवभूमि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राज्य का राजनीतिक पारा गरमा गया है। बीजेपी, कांग्रेस, यूकेडी समेत तमाम राजनीतिक दल इसको फतह करने की तैयारियों में लगे हुए हैं। हांलाकि भाजपा चुनावी तैयारियों के लिहाज से अपने विरोधी दलों से काफी आगे निकल गई है। सरकार के साथ ही संगठन भी 2024 के दंगल को फतह करने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रदेशभर में रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं। जहां भारी संख्या में भीड देखने को मिल रही है। इसी के तहत मुख्यमंत्री ने चंपावत के लोहाघाट में मेगा रोड शो किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 1 अरब 62 करोड़ 15 लाख, 76 हजार की कुल 45 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास कर लोहाघाट की जनता को करोड़ों की सौगात देकर डबल इंजन की ताकत का ऐहसास कराया है। इसके साथ ही पार्टी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत गांव चलो अभियान के तहत भाजपा पदाधिकारियों ने राज्य के सभी 11,729 बूथों पर 24 घंटे प्रवास किया वहीं भाजपा का कहना है कि 2024 के चुनाव में पार्टी 400 से ज्यादा सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी
वही लोकसभा की चुनावी तैयारियों के बीच भाजपा ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के पास उत्तराखंड में भारी बहुमत है, लिहाजा उनका राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है। आपको बता दे कि उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। माना जा रहा है कि पार्टी अनिल बलूनी को लोकसभा का चुनाव भी लड़ा सकती है…वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी बीजेपी के जीत के रथ को रोकने के लिए चुनावी रणनीति पर मंथन कर रही है…दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें संगठन की मजबूती और लोकसभा चुनाव में जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों पर चर्चा की। उन्होंने जिले से लेकर बूथस्तर तक संगठन की स्थिति और कार्यक्रमों की भी जानकारी ली। बंद कमरे में सुबह से लेकर शाम तक बैठकों का दौर चलता रहा..वहीं कांग्रेस ने लोकसभा के प्रत्याशियों पर भी मंथन शुरू कर दिया है
कुल मिलाकर चुनाव के लिए समय बेहद कम है..यही वजह है कि राज्य में राजनीतिक कार्यक्रम तेज हो गए है। चुनावी तैयारियों के लिहाज से बीजेपी अपने विरोधी दलों से काफी आगे है। सरकार से लेकर संगठन तक चुनाव की तैयारियों को धार देने में लगे हुए हैं। भाजपा का दावा है कि राम मंदिर, यूसीसी और विकास के दम पर 400 से ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा हैट्रिक मारेगी जबकि कांग्रेस का दावा है कि बेरोजगारी, महंगाई समेत विभिन्न जनसमस्याओं से परेशान जनता भाजपा को सबक सिखाने वाली है वहीं अब देखना होगा कि 24 का दंगल किसको जीत का सवाद चखाता है और किसको हार का सामना कराता है