अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे लोनी विधायक को शीर्ष नेतृत्व ने नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण

KNEWS DESK- गाजियाबाद में रामकथा के बीच पुलिस से झड़प के बाद मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर पर गरजने के बाद और योगी सरकार पर आरोप लगाने वाले लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अपनी सरकार की आलोचना से नाखुश शीर्ष नेतृत्व ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने योगी सरकार के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करने वाले लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे सात दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। जवाब न मिलने पर पार्टी यह मानेगी कि इस मामले में विधायक को कुछ नहीं कहना है। इसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

आपको बताते चलें कि लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बयानबाजी से शीर्ष नेतृत्व खासा नाराज है और केन्द्रीय नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बयानबाजी के मामले में प्रदेश नेतृत्व से जानकारी मांगी है। जेपी नड्डा के जानकारी मांगने के बाद से प्रदेश नेतृत्व इस मामले में गंभीरता के साथ सक्रिय हुआ है और लोनी विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है।

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को जारी नोटिस में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से आपके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है। आपके वक्तव्यों और कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार आपको सूचित किया जाता है कि इस पत्र की प्राप्ति के सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण दें कि क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए।

क्या है मामला?

नंदकिशोर गुर्जर द्वारा आयोजित राम कथा से पहले निकाली जा रही कलश यात्रा में हंगामा हो गया था। यात्रा से जुड़ा विवाद शुरू होने के बाद विधायक और लोनी पुलिस आमने-सामने आ गई। पुलिस और यात्रा निकाल रहे लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस प्रशासन ने इस यात्रा को बिना अनुमति के निकाले जाने की बात कहते हुए रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस और विधायक समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की में विधायक के कपड़े फट गए। इसके बाद विधायक के कई बयान सरकार के अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। पार्टी ने उन्हीं बयानों का संज्ञान लिया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.