उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में नहीं थम रहा बाघों का आतंक, घात लगाकर कर बैठे बाघ ने छात्र पर बोला हमला

रिपोर्ट – कुलदीप कुमार 

उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है| यहां आए दिन बाघ का हमला होना एक आम बात हो गई है| आज फिर बाघ ने जंगल से निकलकर एक स्कूली छात्र पर हमला बोल दिया| गांव में काम कर रहें लोगों ने चीख पुकार सुनकर किसी तरीके से हमलावर टाइगर को भगाया और गंभीर हालत में किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है | अस्पताल में सीओ पुलिस बल के साथ वन विभाग की टीम भी मौजूद

बता दें कि पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव पंडरी जो महोफ रेंज के करीब पड़ता है जहां का रहने वाला 14 वर्षीय छठी क्लास का छात्र अमर सिंह अपने पालतू पशुओं के लिए चारा काटने खेत में गया हुआ था तभी वहां पर घात लगाए जंगल से निकले टाईगर ने उसके ऊपर अटैक कर दिया, गांव में  काम कर रहें लोगों ने चीख पुकार सुनकर किसी तरीके से हमलावर टाइगर को भगाया और गंभीर हालत में किशोर को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है | वहीं  टाइगर अटैक की खबर सुनकर गांव वालों में जरूरत से ज्यादा गुस्सा है तो अस्पताल में सीओ पुलिस बल के साथ वन विभाग की टीम भी मौजूद हैं |

आपको बताते चलें की कुछ दिनों पहले ही पंडरी में टाइगर के अटैक में एक व्यक्ति की जान चली गई थी उस टाइम भी ग्रामीणों ने वन विभाग का विरोध किया था और टाइगर को पड़कर जंगल में छोड़ने की बात कही थी।

About Post Author