10 दिन में उखड़ी सड़क तो ग्रामीणों ने सड़क पर किया हंगामा

रिपोर्ट -सिद्धार्थ द्विवेदी 

उत्तर प्रदेश – हमीरपुर जिले के सरीला विकासखंड के पास ग्राम पंचायत जलालपुर में बस स्टैंड लगभग 200 मीटर तक बनाए गए पीडब्ल्यूडी के रोड से जुड़ा हुआ है। यहां कुछ दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनवाई गई थी, लेकिन सड़क 10 दिन भी नहीं चली। पहली बारिश होते ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और जगह-जगह गड्ढे हो गए। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है|

इस रोड से जुड़े हुए कुछ गांव के ग्रामीणों द्वारा इस सड़क पर एक साथ विरोध किया गया | वहीं ग्रामीणों ने बताया की रोड बनने की शुरूवात होते ही ग्रामीणों ने इस सड़क का विरोध किया था | सूखे रोड में ही गिट्टी और डामर मिलाकर डाल दिया गया| ग्रामीणों ने ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया की ठेकेदार ने हम लोगों से कहा की घर से डामर लाओ तो डाल देंगे| सड़क टूटने से आक्रोशित ग्रामीण दोबारा सड़क निर्माण की बात कह रहे हैं|

About Post Author