रिपोर्ट – प्रमोद दीक्षित
इटावा – सैफई इलाके के गोवेपुरा गांव में मथुरा में तैनात सिपाही की फावड़ा से काट करके नृशंस हत्या कर दी गई। सिपाही अनिल कुमार यादव छुट्टी लेकर बीते दिन शुक्रवार शाम को ही अपने घर खेतों से आलू खुदवाने के लिए आया हुआ था। रात में हुए मामूली विवाद के बाद आरक्षी अनिल कुमार के सगे ताऊ ने ही की रात में सोते समय फावड़े से काटकर अपने भतीजे आरक्षी की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मय फॉरेनसिक टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार कर लिया है |
आलू की खुदाई के लिए छुट्टी पर अपने गांव आया था
बता दें कि पूरा मामला इटावा जनपद के सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोवेपुरा का है, जहां पर मथुरा में तैनात आरक्षी अनिल कुमार आलू की खुदाई के लिए छुट्टी पर अपने गांव आया था, और रात में हुए मामूली विवाद पर आरक्षी के सगे ताऊ ने रात में सोते समय अपने भतीजे की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी। फिलहाल अभी हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है|
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा समेत अन्य आला अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर
घटना की सूचना पर सैफई थाना की पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा समेत अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरक्षी मथुरा में तैनात था छुट्टी लेकर घर आया था जहाँ आरक्षी के बड़े पापा ने रात में सोते समय फावड़े से काट कर उसकी हत्या कर दी, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।