ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है…कानपुर में शुभम के परिवार से मिलने के बाद बोले CM योगी

KNEWS DESK-  22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी को आज कानपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शुभम की शहादत पर पूरा शहर शोक में डूबा हुआ है। शुभम अपने परिवार का इकलौता बेटा था और दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।

शुभम को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कानपुर पहुंचे। उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और उनके परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। योगी ने भावुक स्वर में कहा, “यह एक क्रूर और विभत्स आतंकी हमला था। शुभम जैसे युवाओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। आतंक अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। बहू-बेटियों के सामने सिंदूर उजाड़ा जाए, इसे कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं करेगा।”

शुभम की पत्नी, जो खुद इस हमले की चश्मदीद गवाह हैं, मुख्यमंत्री से मिलकर फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा, “आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी है। योगी जी, हमें बदला चाहिए। इसका बदला लो।” मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें उनके किए की सजा जरूर मिलेगी।

सीएम योगी ने सख्त शब्दों में कहा कि यह सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है। “यह सरकार वो नहीं जो आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेती है। ताबूत पर आखिरी कील ठोकने का समय आ गया है। हम आतंक के हर विषैले फन को कुचल देंगे।”

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने भी पहलगाम और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया है। सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा, “देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। भारत अब सिर्फ शोक नहीं मनाएगा, जवाब भी देगा।”

ये भी पढ़ें-  भारत का एक और बड़ा कदम, पाकिस्तानी आधिकारिक X अकाउंट और वेबसाइट को किया ब्लॉक