Video: रोटी खिलाने वाले की मौत पर फूट-फूटकर रोया बन्दर

Knews India इससे बड़ी निःस्वार्थ प्रेम की मिसाल क्या हो सकती है? एक व्यक्ति दिन-रात इस बंदर के साथ वक्त बिताता थाउसको दो वक़्त की रोटी खिलाता था. उस व्यक्ति की मृत्यु पर बंदर दुख से बिलख-बिलख कर रोया। परिजनों के साथ ही लगा रहा. बंदर उसके घर से लेकर घाट तक के सभी संस्कारों में शामिल था। इस घटना का वीडियो अमरोहा के थाना डिडौली जोया कस्बे का है.