रिपोर्ट – अजेन्द्र चौहान
उत्तर प्रदेश – आगरा में फर्जी जालसाजों के हौसले इस वक्त इतने बुलंद है कि वो पुलिस को भी गुमराह कर ठगी करने से नहीं चूक रहे है| ऐसा ही एक मामला थाना खेरागढ़ में देखने को मिला जब एक फर्जी एसपी के नाम से आए कॉल के चलते पुलिस ने दो कारोबारियों को हिरासत में ले लिया|
पूरा मामला डीसीपी ईस्ट कार्यालय से जुड़ा हुआ है जहां डीसीपी ईस्ट के पीआरओ के नंबर पर एक कॉल आया कॉल करने वाले ने अपने आप को एसपी कासगंज बताते हुए थाना खेरागढ़ के एक मामले का हवाला देते हुए दो कारोबारियों को हिरासत में लेने के निर्देश दिए| इस कॉल को सही मानते हुए डीसीपी ईस्ट के पीआरओ ने थाना खेरागढ़ प्रभारी को निर्देश देते हुए कारोबारियों को हिरासत में लेने के निर्देश दिए हैं| कारोबारियों को हिरासत में लेते ही हंगामा शुरू हो गया भाजपाई थाने पहुंच गए जिसके बाद पुलिस ने कारोबारियों को सुपुर्द कर रिहा किया जिसके बाद पूरा मामला खुल सका और सभी के होश उड़ गए|