KNEWS DESK- संभल में सोमवार को हुई भाजपा नेता गुलफाम की मौत की मौत के पीछे जहरीला इंजेक्शन देना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार को 70 वर्षीय भाजपा नेता गुलफाम यादव अपने घर के बाहर बैठे थे, इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक उनके पास आकर रूकते है और उनसे बातचीत करना प्रारंभ कर देते है। बातचीत के दौरान उनमें से एक युवक बाइक से उतरता है और भाजपा नेता गुलफाम के पेट में जहरीला इंजेक्शन घोंप देता है।
गुलफाम जब तक कुछ समझ पाते, तब तक तीनों युवक बाइक से फरार हो जाते हैं। युवकों को भागता देख गुलफाम उनका पीछा करना शुरू करते हैं पर कुछ ही दूरी पर गुलफाम बेहोश होकर गिर जाते हैं। आनन-फानन में परिजन गुलफाम को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाते हैं पर हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया जाता है और रास्ते में ही गुलफाम की मौत हो जाती है। यह पूरा वाक्या गुलफाम के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा।
परिजनों के मुताबिक अस्पताल ले जाते वक्त इंजेक्शन वाली बात गुलफाम ने स्वयं अपने मित्र को बताई थी, जिसके बाद उनकी हत्या का शक गहराने लगा। बीजेपी नेता की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस बल घटनास्थल पहुँच गया और बीजेपी नेता का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद उनका बिसरा सुरक्षित रखा गया है, ताकि बाद में अन्वेषण कर हत्या के सही कारणों का पता लग सके।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक केके विश्नोई और सीओ दीपक तिवारी मौके पर पहुँचे और परिजनों से बातचीत की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।
गुलफाम यादव ने वर्ष 2004 में गुन्नौर विधानसभा से मुलायम सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। गुलफाम आरएसएस के कार्यवाहक और जिलामंत्री और बीजेपी उपाध्यक्ष रह चुके थे।