रिपोर्ट – रामाश्रय त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश – यूपी के देवरिया जिले से है जहाँ उत्तर प्रदेश पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जिले के सतरांव चौराहे पर सोमवार की शाम चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा का गांव निवासी और मजदूर दद्दन यादव 35 वर्ष से विवाद हो गया। इसमें चौकी इंचार्ज द्वारा युवक की बीच चौराहे पर पिटाई कर दी| मारपीट में घायल दद्दन को परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए | नाजुक हालत के चलते युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी |
नाजुक हालत देख कर युवक को देवरिया मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
आपको बता दें कि देवरिया जिले के बरहज थाना के सतराव चौकी के दबंग दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा ने एक युवक को मामुली विवाद में बीच चौराहे पर जमकर पीट दिया गया, चौकी इंचार्ज की पिटाई से दद्दन को गंभीर चोटें आई और वह बेहोश हो गया | आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने नाजुक हालत देख कर युवक को देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया | जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।
दबंग दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा के साथ था आपसी विवाद
बताया जाता है कि मृतक दद्दन यादव गाव के पूर्व प्रधान के लड़के के साथ रहता था जिसका दबंग दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा के साथ आपसी विवाद था। जिससे खुन्नस खाए दबंग दारोगा को नागवार लगता था। अचानक आज दबंग दारोगा को युवक सतराव चौराहे पर अकेले मिल गया जिसको सनकी दारोगा ने दद्दन को जमकर बीच चौराहे पर दौड़ा दौड़ा कर पीट दिया गया जिससे उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि इस घटना कि जानकारी होने पर युवक के परिजनों और लोगों ने चौकी पर पहुंच हंगामा करना शुरू कर दिया | इस मामले को लेकर एसपी ने चौकी पर तैनात दरोगा को हटाने के साथ केस दर्ज करने के निर्देश दिए है |