पानी की समस्या से परेशान महिला पार्षद, अधिकारी के दफ्तर पहुंचकर किया कुछ ऐसा कि बन गया चर्चा का विषय

KNEWS DESK- यूपी के कानपुर जिले एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इस समय चर्चा का केंद्र बन गया है| यहां एक महिला पार्षद ने सरकारी अधिकारी की आरती उतारी है, महिला पार्षद ने अधिकारी को माला भी पहनाई और प्रसाद भी चढ़ाया है| दरअसल, यह सब विरोध दर्ज कराने के लिए किया गया है| इलाके में पानी की सप्लाई बाधित होने की संबंधित विभाग में कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी सुनवाई न होने पर महिला पार्षद ने यह कदम उठाया है|

जानकारी के मुताबिक, शहर के वार्ड 14 के अंतर्गत जूही कला में बीते एक हफ्ते से ट्यूबवेल की मोटर खराब पड़ी है, जिसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार की गई| इसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला| वार्ड 14 की पार्षद शालू कनौजिया ने जलकल जोन 3 के अधिशासी अभियंता आरके यादव को कई बार पानी की सप्लाई बाधित होने की जानकारी दी थी| उनके दफ्तर के कई चक्कर भी काटे थे| मगर, समस्या हल नहीं हुई|

इस बात से नाराज शालू आज सुबह जलकल जोन 3 के अधिशासी अभियंता आरके यादव के दफ्तर पहुंच गईं| साथ ही अपने साथ पूजा की थाली, प्रसाद, अगरबत्ती, फूलमाला भी लेकर गईं| उस समय दफ्तर में कुर्सी पर बैठे अभियंता आरके यादव मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे|  शालू ने ढेर सारी अगरबत्ती जलाई और आर के यादव की आरती उतारी| फिर फूलमाला उनकी टेबल पर राखी| इसके बाद शालू के साथ आए लोगों ने जलती हुई अगरबत्तियों को आरके यादव की टेबल पर लगाया| इस तरह शालू ने ट्यूबवेल की मोटर ठीक करवाकर पानी की सप्लाई कराए जाने की मांग की है|

वहीं, इस मामले में पार्षद शालू कनौजिया ने कहा- ट्यूबवेल की मोटर पिछले सात दिन से खराब है| कई बार अधिकारी को सूचित किया गया लेकिन काम नहीं हुआ| आज मैंने शिष्टाचार के नाते अधिकारी के दफ्तर जाकर उनकी आरती की, अगरबत्ती जलाई, प्रसाद भी लगाया| तब जाकर उन्होंने हमारे काम की सुध ली|

About Post Author