PANKAJ PRAKASH- कमालगंज क्षेत्र से 112 पुलिस को एक नंबर से कॉल किया गया कॉलर ने बताया कि क्षेत्र में के गांव की एक महिला की हत्या करने के बाद उसके 15 टुकड़े कर नील ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया जाएगा। इस पर यूपी 112 पुलिस कर्मचारियों में खलबली मच गई। यूपी 112 पीआरवी 3496 बलीपुर गांव पहुंची और कॉलर से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कॉलर ने मोबाइल बंद कर लिया। पता करने पर मालूम हुआ कि सफाई कर्मचारी के फोन से फोन किया गया था। हालांकि पुलिस फोन करने वाले फोन सुनने वाले के बीच कोई कनेक्शन नहीं है। सफाई कर्मी ने बताया कि कक्षा 5 की छात्रा है । बिटिया ने 112 फोन लगा देने की वजह से यह बात सामने आई है।

वही 112 पुलिस की सतर्कता पीआरबी का वाहन ग्राम बलीपुर भी पहुंचा कॉलर से संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ मिला फिलहाल पुलिस अब 112 के रिकॉर्ड को सुनने के बाद यह तय करेगी कि यह आवाज पांच कक्षा 5 की छात्रा की है या किसी पुरुष की इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी वहीं सफाई कर्मी की पुत्री द्वारा किए गए फोन की बात कही जा रही है। हालांकि प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि कॉल 112 की रिकॉर्डिंग सुनाई जाएगी जिसमें कॉल करने वाली बच्ची है या युवक इसकी जांच की जाएगी।
यू ट्यूब देखकर बच्ची ने किया फोन
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पंचायतीराज विभाग में सफाई कर्मचारी की नौकरी करता है। इन दिनों खुदागंज गांव में ड्यूटी लगी है। वह पत्नी नीतू के साथ याकूतगंज बाजार करने गया था। घर पर 10 वर्षीय पुत्री अकेली थी। उसी ने पत्नी के मोबाइल से कॉल कर झूठी सूचना दे दी। उधर कक्षा 5 की छात्रा ने बताया कि उसने यूट्यूब पर महिला के टुकड़े करके ड्रम में डालने की वीडियो देखी तो पुलिस को सूचना दे दी।