संवाददाता: ब्रजेश गुप्ता
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील क्षेत्र स्थित मठिया इंदू गांव के रहने वाले किसान वीरेंद्र कुमार चौरसिया ने कृषि क्षेत्र में एक अलग ही मुकाम बना लिया है,वीरेंद्र चौरसिया ने जैसे ही खेती करने के तरीके को बदला उसके बाद से वीरेंद्र चौरसिया के जीवन में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है,
खेती से कमाते है 10 लाख सलाना
आपको बता दें किसान वीरेंद्र चौरसिया ने पिछले 4 सालों से अपने गांव में ही स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं ,और सालाना 10 लाख से ज्यादा रुपए की आमदनी भी कर रहे हैं,इनके आधुनिक खेती करने के तरीके को देखते हुए एक तरफ जहां महराजगंज जिला प्रशासन ने बेहतरीन कृषक के रूप में विरेंद्र कुमार चौरसिया को सम्मानित किया,
राज्यपाल द्वारा मिल चुका है प्रशस्ति पत्र
सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश की राज्यपाल महोदया ने भी किसान वीरेंद्र चौरसिया को आधुनिक खेती करने के लिए प्रशस्ति पत्र मिल चुका है,महाराजगंज जिले में स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले मात्र एक किसान वीरेंद्र चौरसिया ने जनपद में स्ट्रौबरी की खेती के महत्व को बढ़ाने के साथ-साथ अब वह नई फसलों की तरफ ध्यान दे रहे है,
किसानों को प्रशिक्षण देने का काम
कृषि क्षेत्र में तमाम तरह से अन्य किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ आधुनिक खेती कर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं,