KNEWS DESK… दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राहुल गांधी को नया पासपोर्ट जारी करने के लिए एनओसी की मांग वाली याचिका आंशिक रूप से स्वीकार कर ली है। कोर्ट ने 3 वर्ष के लिए एनओसी दी है। इससे पहले दिल्ली कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पासपोर्ट मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद कोर्ट ने 1 बजे मामले पर आदेश पारित किया।
दरअसल आपको बता दें कि कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 वर्ष की अवधि के लिए एक नया साधारण पासपोर्ट हासिल करने के लिए ”अनापत्ति प्रमाण पत्र” मांग वाली याचिका दाखिल की थी। जिसको लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इसका विरोध किया था। स्वामी ने दिल्ली की एक अदालत में जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि आवेदक के पास 10 वर्ष के लिए पासपोर्ट जारी करने का कोई वैध या प्रभावी कारण नहीं है।