KNEWS DESK – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के पहले ही बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग को राहत देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हम केवल चुनावी घोषणा ही नहीं करेंगे बल्कि योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिन कार्यों का शिलान्यास हम करेंगे उनका उद्घाटन भी हमारी सरकार द्वारा किया जाएगा।
भजनलाल शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर लालसोट विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की आभार सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजट प्रत्येक क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे विकास का रोडमेप तैयार हो तथा विकसित राजस्थान संकल्प की सिद्धि की जा सके। हम 8 करोड़ जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं।
प्रत्येक वादे को पूरा करेगी राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय की अवधारणा की पालना कर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए योजनाओं-कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने में मदद कर सभी लोग अपने नागरिक कर्तव्यों का पूरा करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संकल्प पत्र एवं बजट की प्रत्येक घोषणा को क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
लालसोट में बही विकास की बयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए परिवर्तित बजट 2024-25, लेखानुदान एवं बजट रिप्लाई में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं एवं प्रावधान किए गए हैं। इसके अन्तर्गत 5.10 करोड़ रूपये की लागत से लालसोट से खटवा नवीनीकरण एवं चौड़ाईकरण सड़क निर्माण, 5.49 करोड़ रूपये की लागत से एनएच 148 डूंगरपुर मोड से डोब वाया हरिपुरा नवीनीकरण एवं चौड़ाईकरण का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही, लालसोट में श्यामपुरा-दौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत, राहूवास-दौसा में नवीन उपखंड कार्यालय खोलना, लालसोट-दौसा की नगर पालिका को नगर परिषद् में क्रमोन्नत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालसोट-दौसा में एनिकट का निर्माण, मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार, रामगढ़ पचवारा-दौसा में कृषि मण्डी की स्थापना की जायेगी। इसके साथ ही 6 करोड़ 10 लाख रुपये लागत से नांगल मोड, देवली रोड (लालसोट बाईपास) नवीनीकरण एवं चौड़ाईकरण का कार्य तथा कन्या महाविद्यालय, लालसोट को यूजी से पीजी में क्रमोन्नत किया जायेगा।
प्रदेश में खुशी का माहौल
ऐतिहासिक बजट से प्रदेश की जनता में खुशी का माहौल है। हर वर्ग, हर जिले को बजट से संबल मिला है। प्रतिदिन मुख्यमंत्री को युवा, किसान, महिला, पत्रकार तथा अलग-अलग जिलों के जन प्रतिनिधि बजट में मिली सौगातों के लिए अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में आज दौसा जिले की लालसोट विधानसभा क्षेत्र से आई जनता ने उम्दा बजट के लिए मुख्यमंत्री को तहेदिल से धन्यवाद दिया।
लालसोट विधायक ने मुख्यमंत्री का प्रकट किया आभार
लालसोट विधायक रामबिलास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बजट में दौसा जिले तथा लालसोट के लिए सौगातों की बौछारें दी हैं। उसके लिए मुख्यमंत्री का हृदय से आभार। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों ने शर्मा का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लालसोट के निवासियों के साथ संवाद भी किया।
यह भी पढ़ें – स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडे की जयंती आज