रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी
उत्तर प्रदेश – यूपी के हमीरपुर जिले में बीते दिनों धारदार हथियार से शिक्षामित्र के पति की गई निर्मम हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है साथ ही पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन को न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि मामला जिला मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है, जहां पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंची बिवांर थाना क्षेत्र के अतरार गांव निवासी मृतक की पत्नी और पिता ने बताया कि बीती 9 जुलाई को उसके पति की साजिश के तहत गांव के ही प्रमोद, इंद्रजीत, बच्चा सिंह, दत्ता तिवारी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और मामले में पुलिस ने उसके बयान रिकॉर्ड किये थे लेकिन रिकॉर्ड किये गए बयानों का अब पता नहीं है|
पुलिस ने हत्याकांड के एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अन्य तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं| जिनके द्वारा मुकदमे में राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है| आरोपियों से उनके परिवार को जानमाल का ख़तरा बना हुआ है| यदि मामले में उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होंगे।