‘शुक्र है मैं बच गया…’ सोनम रघुवंशी केस में सामने आया पूर्व मंगेतर मयंक का बयान, कहा- ज्योतिषाचार्य ने बचा ली जान

KNEWS DESK-  मध्य प्रदेश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद अब उसके पूर्व मंगेतर मयंक रघुवंशी सामने आए हैं। मयंक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “शुक्र है भगवान का, मैं बच गया… नहीं तो आज राजा की जगह मेरी जान जा सकती थी।”

मयंक और सोनम की सगाई लगभग तय हो चुकी थी, लेकिन अंतिम समय में एक ज्योतिषीय चेतावनी ने इस रिश्ते को टूटने से बचा लिया। आज वही चेतावनी मयंक के लिए जीवन रक्षा का संकेत बन गई।

धार जिले के व्यापारी हरीश रघुवंशी के बेटे मयंक रघुवंशी का रिश्ता डेढ़ साल पहले सोनम रघुवंशी से तय होने की कगार पर था। दोनों के 25 गुण मिल गए थे, और शादी की तैयारी शुरू हो गई थी। लेकिन परिवार ने कुंडली की दोबारा जांच के लिए एक ज्योतिषाचार्य से परामर्श लिया।

ज्योतिषाचार्य ने चेतावनी दी “यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिकेगा। कुछ अनहोनी हो सकती है। मयंक और आपके परिवार के लिए यह रिश्ता घातक साबित हो सकता है।” यह सुनकर मयंक के परिवार ने तुरंत रिश्ता तोड़ दिया।

रिश्ता टूटने के बाद सोनम की शादी फरवरी 2025 में राजा रघुवंशी से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद राजा की हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज मामले में सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाह, और अन्य तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम ने प्रेमी से शादी करने की खातिर पति की हत्या की साजिश रची थी। उसने अपने ही घर में राजा को मौत के घाट उतार दिया।

अब इस पूरे मामले में मयंक रघुवंशी की प्रतिक्रिया ने सनसनी फैला दी है। मयंक ने कहा “जब मैंने राजा की हत्या के बारे में सुना और फिर आरोपी के रूप में सोनम का नाम देखा, तो मेरा शरीर कांप गया। मैं सोच भी नहीं सकता था कि जिससे रिश्ता तय हुआ था, वह ऐसा भी कर सकती है।” “अगर उस वक्त हम ज्योतिषाचार्य की बात को नजरअंदाज कर देते, तो आज शायद मैं जिंदा न होता। मेरी जिंदगी बदल गई। लेकिन मैं चाहता हूं कि राजा के परिवार को न्याय मिले।”

इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं “ज्योतिषाचार्य ने बचा ली एक जान।” “कभी-कभी पुराने रीति-रिवाज भी सही साबित हो जाते हैं।” “राजा को नहीं बचा पाए, लेकिन मयंक तो बाल-बाल बचा।”

पुलिस ने अब तक हत्या की साजिश, आर्थिक लेन-देन और सोनम-राज के बीच के रिश्ते को लेकर कई सबूत इकट्ठे कर लिए हैं। सूत्रों के अनुसार, सोनम और राज कुशवाह लंबे समय से संपर्क में थे और राजा की शादी के कुछ ही दिन बाद उन्होंने हत्या की योजना बनाई।

ये भी पढ़ें-  मोदी-ट्रंप बातचीत पर जयराम रमेश की चूक, बीजेपी का पलटवार, विपक्ष ने उठाए कूटनीतिक सवाल