Telangana Election 2023: स्‍मृत‍ि ईरानी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- ‘इनको वोट देने का मतलब BRS को देना’

KNEWS DESK- तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमाई हुई है| वहीं राहुल गांधी के बीजेपी-बीआरएस पर हमलावर होने के बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और केसीआर पर तंज कसा है|

स्मृति ईरानी ने आरोप लगाते हुए कहा, अगर आप कांग्रेस को कोई वोट देते हैं तो यह समझ‍िए कि यह सीधा भारत राष्ट्र समिति के लिए होगा क्‍यों‍कि न‍िर्वाच‍ित होने पर कांग्रेस के विधायक चुनाव के बाद केसीआर की पार्टी में चले जाएंगे| स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और भ्रष्टाचार को एक ही सिक्के के दो पहलू का रार दिया|

केंद्रीय मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा क‍ि बीजेपी ने जैसे राहुल गांधी को उत्‍तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट और फिर केरल के वायनाड से भगाया, वैसे ही अब तेलंगाना से बीआरएस को भगाना है| स्‍मृति ईरानी ने कालेश्वरम प्रोजेक्‍ट में कथ‍ित भ्रष्‍टाचार को लेकर कहा, केसीआर सरकार ने इसकी लागत को 40,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपये कर द‍िया| सरकार अनुमानित जमीन के 60 फीसदी हिस्‍से को भी सिंचित नहीं कर पाई है|

तेलंगाना में बेरोजगारी को लेकर कही ये बात 

स्मृति ईरानी ने तेलंगाना में बेरोजगारी को लेकर सवाल करते हुए कहा, राज्‍य का सर्व‍िस कमीशन बेरोजगारों की भर्ती करने में नाकाम रहा है लेक‍िन द‍िलचस्‍प बात यह है क‍ि केसीआर का पूरा पर‍िवार काम में लगा हुआ है|

कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई प्रोजेक्‍ट

आपको बता दें, तेलंगाना के गोदावरी नदी पर कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई प्रोजेक्‍ट एक मल्‍टी-परपज इरीगेशन प्रोजेक्‍ट है| यह राज्‍य के 13 जिलों में करीब 18.26 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई के महत्त्व से बनाया गया| इसके अतिरिक्त ये हैदराबाद और सिकंदराबाद को पीने का पानी भी उपलब्ध कराने योग्य है|