रिपोर्ट – प्रिंस शर्मा
उत्तराखंड – रूड़की के नगर निगम सभागार में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया| जिसमें जिले के अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी साथ ही कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी किया गया। वहीं अन्य शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को आगामी पंद्रह दिन में समाधान करने के निर्देश दिए गए|
आमजन ने रखी अपनी विभिन्न समस्याओं
आपको बता दें कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासन के द्वारा प्रत्येक माह तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है| जिसमें आमजन अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के आला अधिकारियों के समक्ष रखते हैं। वहीं आज नगर निगम सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें हरिद्वार से एडीएम पी. एल. शाह पहुँचे और सभी की समस्याएं सुनी।
पंद्रह दिन में समाधान करने के दिए निर्देश
इस दौरान एडीएम पी एल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सभी विभागों के अधिकारी तहसील दिवस में पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 51 शिकायतें सामने आई थी जिनमें से तीन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। बाकी अन्य शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को आगामी पंद्रह दिन में समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।