देवेन्द्र फडणवीस से मिली ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की टीम, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए दी बधाई

KNEWS DESK – फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अपनी प्रभावशाली कहानी और साहसिक विषय के कारण न केवल दर्शकों बल्कि राजनेताओं का भी ध्यान आकर्षित कर रही है। फिल्म के निर्माता एकता आर कपूर और अमूल मोहन के नेतृत्व में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की टीम ने हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

मुलाकात का अहम पल

आपकों बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की टीम ने देवेन्द्र फडणवीस को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी, जिसे उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हासिल किया। फडणवीस ने भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मिली अपार सफलता की सराहना की और फिल्म की टीम की प्रतिबद्धता की तारीफ की।

फिल्म की प्रेरणा और कहानी

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी ने एक पत्रकार का किरदार निभाया है, जो इस जघन्य घटना की असल सच्चाई को सामने लाने की कोशिश करता है। फिल्म में दिखाया गया है कि पत्रकार को अपनी जर्नलिस्टिक कर्तव्यों को निभाने के लिए कितनी कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

सिनेमाघरों में द साबरमती रिपोर्ट को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, फिल्म की दमदार  कहानी ने छुआ दर्शकों का दिल- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | the  sabarmati report ...

राजनीतिक और फिल्मी जगत से मिली सराहना

इस साहसिक फिल्म को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी सराहना प्राप्त हुई है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और ओडिशा जैसे राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है, जिससे अधिक से अधिक दर्शक फिल्म को देख सकें।

फिल्म का स्टार कास्ट और प्रोडक्शन

‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है और इसका निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अमूल वी मोहन ने किया है। यह फिल्म बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत की गई है।

About Post Author