रिपोर्ट – राहुल त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश – आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पेट्रोल पंप के डीजल टैंक का ढक्कन खुल जाने से करीब 600 लीटर डीजल बह गया, दर्जनों लोग डब्बा और बोतल लेकर तालाब से डीजल भरने में जुट गए, अब डीजल भरने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से टूटा टंकी के डीजल टैंक का ढक्कन
मामला कोतवाली बदोसराय के मरकामऊ तिराहे के समीप चौकाघाट मार्ग पर मन्नत किसान सेवा केंद्र का है, जहां आधी रात के बाद बारिश के दौरान बिजली के खंभे पर आकाशीय बिजली गिरने से टंकी के डीजल टैंक का ढक्कन टूट गया और करीब 600 लीटर डीजल बह गया ।
पुलिस एवं फायर विभाग को दी गई सूचना
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने टेलीफोनिक वार्ता में बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से डीजल बह गया है। वहीं मन्नत किसान सेवा केंद्र के मालिक वसी अहमद ने बताया कि घटना के बाद 112 डायल कर मेरे द्वारा पुलिस एवं फायर विभाग को सूचना दी गई, ज्वलनशील पदार्थ के फैलने से जरा सी चूक पर बड़ा हादसा हो सकता था, हालांकि ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई।