उत्तराखंड : बीते दिन एक अचंभित करने वाला मामला सामने आया। मामले में एक युवक तहसील दिवस के मौके पर तहसील पहुंचा। इस दौरान तहसील में जनसुनवाई चल रही थी। युवक ने जनसुनवायी के दौरान एक फाइल तहसीलदार को पकड़ायी इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि तहसील में हडकंप मच गया। दरअसल युवक ने जैसे ही तहसीलदार को मामलों से सम्बन्धित फाइल पकड़ायी उस फाइल से पांच सौ रूपये के नोट गिर पड़े। ऐसे में वहां मौजूद लोगों, कर्मचारियों और अधिकारियों में हडकंप मच गया। तुरंत उस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां पुलिस ने युवक पर सरकारी अधिकारी को रिश्वत देने का नामला दर्ज किया।
फाइल में रखे थे साडे सत्रह हजार रूपये
मामला राजधानी देहरादून का है, जहां बीती मंगलवार को डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी काम्पलेक्स में तहसील में तहसील दिवस के मौके पर जनसुनवाई के दौरान कारणी निवासी गुल मोहम्मद मियांवाला निवासी देवेन्द्र की फाइल लेकर पहुंचा। तहसीलदार को फाइल देने के दौरान उसकी फाइल से पांच सौ के कुछ नोट गिर गये। यह देखते ही वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि उसने तहसीलदार को रिश्वत देने के लिए फाइल में साहे सत्रह हजार रूपये रखे थे। पुलिस ने मोहम्मद गुल पर सरकारी अधिकारी को रिश्वत देने का मामला दर्ज कर दिया।