सुराज सेवा दल का भ्रष्टाचार पर प्रहार रैली निकाली

उत्तराखंड, देहरादून– सुराज सेवा दल के हजारो कार्यकर्ताओं द्वारा इंद्रमणि बडोनी जी की मूर्ति पर एकत्रित होकर वहां से बढ़ती बेरोजगारी, विभागो में बढ़ता भ्रष्टाचार, बिजली के बढ़ते दामों, हो रही अवैध खनन, आबकारी जैसे महत्वपूर्ण विभगों में निजीकरण का होने के विरोध में घंटाघर से आबकारी मुख्यालय तक रैली निकालकर धरना प्रदर्षन किया।
सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिहं के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा ,वहीं सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेष जोषी ने बताया की सरकार भ्रष्टाचार रोकने में पूर्ण रूप से विफल रही हैं। विभगो में लगातार भ्रष्टाचार बढाते जा रहे हैं। आबकारी विभाग में राजस्व जमा ना होने के बावजूद भी कमिष्नर लगातार स्टे देते जा रहे हैं। इनके खिलाफ माननीय उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई जांच की संस्तुति कर रखी है लेकिन सरकार ने इनको महत्वपूर्ण पदों पर बैठा रखा है। जीरो टाॅलरेंस की सरकार भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से संलिप्त है अधिकारी बेलगाम है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। जिसे तत्काल प्रभाव से ना रोका गया तो प्रदेष व्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर देवेंद्र बिष्ठ, अजय मौर्या, अतीष मिश्रा, विजेंद्र, ललित श्रीवास्तव, कमल धामी, हिमांषु धामी, रिंकू, मोनिका, मेहरबान, इंतजार, नफीस, साबीर राणा, रईस उस्मान, कावेरी, नीतू, मोनिका मोहिनी, सुनीता, पूजा नेगी, षाह आलम, एजाज सोहैब, कृष्णा, प्रियांषु सहित हजारों कार्यक्रम मौजूद थे।

 

About Post Author