उत्तराखंड, देहरादून : सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओ ने एम०डी यू०पी०सी०एल के भ्रष्टाचार में संलिप्ता के आरोप लगाते हुए विरोध में एम०डी यू०पी०सी०एल का पुतला दहन किया। जिला सचिव ललित श्रीवास्तव ने बताया कि एम०डी यू०पी०सी०एल अनिल यादव ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया और घोटाला खोलने पर पिटकुल का चार्ज हटाया गया। ठेकेदारो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया,लेकिन ठेकेदारों के खातों से इनके बेटे के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए। परन्तु इनपर व और इनके बेटे पर अभियोग पंजीकृत क्यों नहीं किया गया।
सुराज सैनिकों ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए इनके गलत कृत्यों को रोकने के लिए शांतिपूर्ण धरना दिया जिस पर हमारे अधिकारों का हनन करते हुए माननीय न्यायालय को गुमराह कर हमारे सैनिकों के खिलाफ जो मुकदमे लिखवाने का कार्य किया और सरकार इसको संरक्षण देने का कार्य कर रही है और विजिलेंस की खुली जांच मांगे जाने पर भी सरकार ने एमडी यूपीसीएल की फाइले दबा दी। जिसका सुराज सेवा दल पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने कहा कि सुराज सेवा दल द्वारा सचिवालय कुच के बाद बिजली के दाम घटाएं गए यह लोकतंत्र की बड़ी शक्ति है ,लोकतंत्र की शक्ति को मरने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटना क्रम की उच्च स्तरीय जांच व सीबीआई जांच करवानी पड़ेगी, अन्यथा सुराज सेवा दल देशव्यापी आंदोलन करेगा , केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, गृहमंत्री , देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के आवास के बाहर भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर देवेंद्र बिष्ट , कावेरी जोशी , हिमांशु धामी , शाह आलम , पूजा बिष्ट , शिवम , वरुण ,विजेंद्र , पूजा नेगी , नीतू , अमित पासवान , आशीष , आर सी पल , उमेद मेहरा , अमन , नितेश , सूरज ममगाई , कमल धामी , राजेश , बसंत और कार्यकर्ता मौजूद रहे।