उत्तराखंड- पूर्व में पेपर लीक के कारण रद्द की गयी सरकारी पदों की स्नातक स्तर की परीक्षा का आयोजन बीते दिन आयोग की ओर से फिर से किया गया। कई जगह परीक्षा केन्द्र बनाये गये। परीक्षा 916 पदों के लिए हुई लेकिन इसी दौरान ऐसी खबर आयी जिससे सभी जगह हड़कंप मच गया। खबर पेपर लीक होने की आयी। जिसके बाद में पता चला कि वह खबर पेपर लीक की नहीं बल्कि नौकरी के नाम पर ठगी की थी। जिसमें दो आरापितों से एसटीएफ पूछताछ कर रही थी।
दो युवकों से पूछताछ पर मामला ठगी का निकला
मामले में एसटीएफ को पेपर लीक की सूचना प्राप्त हुई जिस पर एसटीएफ ने दो युवकों को पकड़ लिया। युवकों से पूछताछ में पता चला कि इन दोनों ने नौकरी के नाम पर ठगी की है। दोनों युवक उत्तरकाशी के रहने वाले थे ठगी का सिलसिला इन्होंने 2019 से शुरू किया था। इन दोनों ने शिकायकर्ता नेहरू कॉलोनी के रहने वाले एक जेई के भाई से भी लाखों रूपये की ठगी की। दोनों युवकों ने अब तक कई लोगों के साथ ठगी कर एक करोड़ रूपये ठग लिए। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार यह ठगी का मामला पहले से ही नेहरू कॉलोनी थाने में चल रहा है।