उत्तराखंड,देहरादून : एसटीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में नार्को आतंकी मॉड्यूल कनेक्शन में पकड़े गए कुख्यात अपराधियों का नेटवर्क ध्वस्त करते हुए दो आरोपियों को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड एसटीएफ व जम्मू कश्मीर पुलिस ने पिछले कई दिनों से एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया हुआ था पूरे ऑपरेशन की कमान खुद एसएसपी एसटीएफ ने संभाली थी । 20 दिनों से एसटीएफ द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार जगह जगह दबिश दी जा रही थी।
30 सितंबर को जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों से रामबन जिले में कई करोड़ रुपए की 34 किलोग्राम कोकीन (हीरोइन) के साथ गिरफ्तार कर नार्को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था कि जो की उत्तरी कश्मीर से पंजाब लाई जा रही थी शुरुआती जांच में पुलिस को यह भी मालूम हुआ कि यह कोकीन सीमा पार से लाई जा रही है पकड़े गए तस्करों द्वारा तलाशी लेने पर फर्जी कागजात व फर्जी नंबर प्लेटों का भी इस्तेमाल किया गया था जिसमें
जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक तस्कर के पंजाब स्थित मकान से 38 फर्जी नंबर प्लेट कई फर्जी पंजीकरण प्रमाण पत्र नकली पासपोर्ट के साथ 5 करोड़ 30 लाख रुपए तथा एक अवैघ रिवाल्वर भी बरामद किया गया ।आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह फर्जी कागजात व नंबर प्लेट उधम सिंह नगर में बनाए गए हैं ।
ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ व जम्मू कश्मीर पुलिस पिछले 20 दिनों से इन आतंकी मॉड्यूल के दो अपराधियों को चिन्हित करने के बाद उनकी धर पकड़ के लिए एक जॉइंट ऑपरेशन उधम सिंह नगर में चला रही थी अभियुक्तों के कई ठिकानों पर पिछले दो दिनों से लगातार छापेमारी की जा रही थी जिसके चलते दो अभियुक्तों को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया गया एसटीएफ इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि उनके द्वारा बनाए गए फर्जी कागजात गैर कानूनी रूप से कहां-कहां इस्तेमाल किए गए हैं साथ ही यह भी पूछताछ की जा रही है कि किन-किन राज्यों में इनका नेटवर्क था एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को जम्मू कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया है दोनों गिरफ्तार आरोपी रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं