गोल्ड ट्रेडिंग एप के जरिये ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तराखण्ड: गोल्ड के निवेश को झांसा देकर ठगी करने वाले वोले को उत्तराखण्ड पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ लगातार लोगो से ठगी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में उन्होंने गोल्ड में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले को सूचना के आधार पर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के नेटवर्क के बारे में भी अभी पता लगाया जा रहा है। पता चला है कि ठगी करने वाले इस गिरोह के तार विदेशों से भी जुड़े हैं।

 

दून निवासी एक व्यक्ति से की, साड़े 22 लाख की ठगी

मामले के सम्बन्ध में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि देहरादून में रहने वाले एक युवक दीपक कुमार ने पुलिस को अपने साथ ठगी की शिकायत करी। जिसमें कहा कि वह एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। साल 2021 में एक युवती ने उन्हें वाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क किया, युवती ने बताया कि वह फिनहब प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत है और उन्हें गोल्ड में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने को कहा। इसके बाद पीड़ित से उन्होंने अलग अलग समय में निवेश के नाम पर करीब 22 लाख अड़तालीस हजार रूपये लिए साथ ही उन्हे बढ़े हुए 84 लाख रूपये का भी ब्यौरा दिया लेकिन जब उन्होने रकम को निकालने की कोशिश की तो वे नहीं निकले। इसके बाद आरोपितों से सम्पर्क भी नहीं हो पाया ठगी का आभास होने पर उन्होने पुलिस थाने में दर्ज करायी।

About Post Author