उत्तराखंड एसटीएफ ने हासिल की बड़ी कामयाबी, शातिर एवं इनामी अपराधियों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड, देहरादून : शातिर एवं इनामी अपराधियों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के “ऑपरेशन प्रहार” के तहत उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा एक और बड़ी कामयाबी हासिल की गई| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के कुशल निर्देशन में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा अब तक 50 से अधिक खतरनाक शातिर व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है|

इसी क्रम में रंगदारी एवं धमकी देने के सम्बन्ध में कुख्यात अपराधी अर्शप्रीत के सहयोगियों की धरपकड़ हेतु उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा प्रयास किये जा रहे थे| बीते सोमवार को उत्तराखण्ड एसटीएफ एवं स्पेशल सेल दिल्ली की संयुक्त टीम द्वारा थाना मंगलौर के ग्राम टिकोला में दबिश देकर अर्शडाला के सहयोगी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया|

इससे पूर्व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा अर्शदीप उर्फ अर्शडाला के शूटर राजप्रीत सिंह पुत्र गुरुचरण सिंह को गिरफ्तार किया गया था| जिनकी पूछताछ में अर्शडाला के सहयोगी सुशील कुमार पुत्र स्व. जयकरण सिंह निवासी ग्राम टिकोला थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार का नाम प्रकाश में आया था| अभियुक्त सुशील कुमार द्वारा अभियोग के वादी से पुरानी रंजिश होने के कारण अर्शप्रीत अर्फ अर्शडाला के माध्यम से सिग्नल एप के द्वारा रंगदारी एवं जान से मारने की धमकी दिलवायी गयी थी|

आपको बता दें कि अर्शप्रीत को नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने पिछले साल आतंकी घोषित किया था| 27 वर्षीय अर्शप्रीत मूल रूप से पंजाब के मोगा जिले के डाला गांव का रहने वाला है| वह अब कनाडा में रहता है| उस पर पंजाब में आतंकी फंडिंग, सीमा पार से हथियारों की तस्करी और कई टारगेट किलिंग को अंजाम देने का आरोप है| सितम्बर 2023 में कनाडा में अर्शप्रीत के करीबी सुखविन्दर गिल उर्फ सुक्खी दुने की हत्या हो गयी थी| इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ली थी| अर्शप्रीत को शक था कि उस हत्या में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की मदद पंजाबी संगीत उद्योग जगत के सेलिब्रिटी एली मंगत ने की थी| जिस कारण अर्शप्रीत एली मंगत की अपने शूटर राजप्रीत के माध्यम से हत्या करवाना चाहता था|

दिल्ली स्पेशल सेल ने बीते रविवार को राजप्रीत सिंह सहित अर्शप्रीत गैंग के 04 शूटरों को गिरफ्तार किया तथा इसी क्रम में एसटीएफ उत्तराखण्ड व स्पेशल सेल दिल्ली की संयुक्त कार्रवाई में बीते सोमवार को सुशील कुमार पुत्र स्व. जयकरण सिंह निवासी ग्राम टिकोला थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार को ग्राम टिकोला, हरिद्वार से गिरफ्तार किया| अभियुक्त सुशील कुमार उपरोक्त राजप्रीत का करीबी है तथा उनको हथियार सप्लाई करता था| अर्शप्रीत का मुख्य शूटर राजप्रीत पंजाब में हुये एक हत्या के मुकदमे में फरार चल रहा था| छिपने के लिये जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक सुशील कुमार के घर ग्राम टिकोला हरिद्वार में रहा और इस दौरान अर्शप्रीत से बात करता रहा और सुशील कुमार की भी जान पहचान अर्शप्रीत से करवायी|

सुशील कुमार ने अर्शप्रीत से सिगनल एप के माध्यम से बात की तथा टिकोला निवासी कविन्द्र प्रमुख को अर्शप्रीत से धमकी दिलवायी थी, जिस सम्बन्ध में थाना मंगलौर में मुकदमा पंजीकृत है| सुशील कुमार के घर से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद हुये, जिससे पूछताछ की जा रही है| एसटीएफ की टीम में निरीक्षक अबुल कलाम, उप निरीक्षक विद्या दत्त जोशी, हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र चौहान, हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल मोहन असवाल व दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस टीम हैं|

About Post Author