‘छापेमारी को लेकर भाजपा पर बरसे’,गुजरात दौरे पर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

केन्यूज डेस्क :यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव गुजरात दौरे पर हैं, अपने दौरे के दौरान अखिलेश अहमदाबाद में कई निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, अहमदाबाद पहुंचते ही अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सत्य और अहिंसा का रास्ता भूल गई है, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बुलडोजर के रास्ते पर है,

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि CBI,ED और ED छापेमारी को लेकर सवाल पर अखिलेश ने कहा कि,’छापेमारी की परंपरा कांग्रेस ने शुरू की थी, बीजेपी उसी रास्ते पर चल रही है’ और आगे कहा कि ‘महात्मा गांधी के देश में बुलडोजर ने अहिंसा का रास्ता अख्तियार कर लिया है’

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद के परिवार और रिश्तेदारों के घर पर ED ने छापेमारी की है, जिनपर कार्रवाई की गई है उनमें सपा नेता जितेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है जो लालू के समधी भी हैं, ED की इस कार्रवाई से अखिलेश यादव  नाराज हैं, उन्होंने इस मुद्दे पर पत्रकारों से कहा, ‘ईडी है एग्जामिनेशन डेमोक्रेसी, आपको इस परीक्षा से गुजरना ही होगा, इस देश में जो परंपरा कांग्रेस ने शुरू की थी उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है, बीजेपी कुछ अलग नहीं कर रह रही है, ED,CBI और इनकम टैक्स के छापे मारना,BJP कोई नया काम नहीं कर रही है, उनसका वही हश्र होगा जो आज कांग्रेस का हुआ है, उनका नाम लेने वाले कोई नही्ं होगा.’

पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि गांधी जी का जन्म गुजरात में हुआ लेकिन लोग उन्हें यमुना किनारे याद करते है,वहां जाकर संकल्प लेते है,भगवान श्रीकृष्ण ने यमुना किनारे जन्म लिया लेकिन आखिरी सांस गुजरात में ली थी,यह रिश्ता है यूपी और लोगों और  यमुना का सत्य और अहिंसा का नारा गांधी ने दिया था,उस रास्ते पर भारत चला और आजादी मिली,आजादी के बाद राजनीतिक लोगों ने सत्य ,अहिंसा ,सत्याग्रह का रास्ता चुना,लेकिन भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद भाजपा सत्य की राह भूल चुकी है,अहिंसा का रास्ता बुलडोजर ने ले लिया है.

 

About Post Author