KNEWS DESK- महाराष्ट्र में सपा विधायक द्वारा विधानसभा में दिया गया औरंगजेब के लेकर बयान विवादों में गहराता जा रहा है। अबू आजमी के बयान को लेकर जहाँ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सदन में अबू आजमी और समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया तो वहीं उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय अबू आजमी के समर्थन में उतरते हुए दिखाई दिए।
नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी के भाषण को निशाने पर लेकर कहा कि हमारे संविधान में सबको अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन क्या मुख्यमंत्री की यह भाषा ठीक है? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा था कि भारत की विरासत, संस्कृति को कोसना मानों सपा के जीवन का ये उद्देश्य हो गया है। दुर्भाग्य है कि इन्होंने औरंगजेब को अपना आदर्श माना है, जबकि औरंगजेब के पिता ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि ऐसा बेटे किसी को पैदा न हो, उसने अपने बाप को आगरा में कैद करके रखा, एक-एक बंदू पानी के लिए तरसाया।
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम के भाषण का पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने कहा, वे घोर सांप्रदायिक हो गए हैं. मुख्यमंत्री अपने एजेंडे पर चल रहे हैं. हमारे संविधान में सबको अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन क्या मुख्यमंत्री की यह भाषा ठीक है? उन्होंने आगे कहा, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि यूपी आएं, ठीक करेंगे, यह बयान बहुत ही खतरनाक है. अबू आजमी ने ऐसी कोई बात नहीं की, जिसे उनको प्रताड़ित किया जाए या दंडित किया जाए।