एसपी ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का किया शुभारंभ

रिपोर्ट जहीर अहमद बिजनौर

बिजनौर,बिजनौर में आज आधुनिक सुविधाओं से लेस इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की शुरुआत की गई है ,ज़िले के एसपी ने कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया । कंट्रोल रूम के नियंत्रण कक्ष में अब ज़िले के सभी पुलिस अफसरों व यूपी 112 पीआरवी के वाहनों में जीपीएस डैशबोर्ड कैमरे व शहर क्षेत्र के चोराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा की कंट्रोल रूम में लगी एल ई डी टीवी से जोड़कर उनकी लगातार मॉनिटरिंग व रिकॉर्डिंग की जायगी।

दरअसल बिजनौर जिले के एसपी नीरज कुमार जादौन ने बिजनौर पुलिस को हाईटेक करने के उद्देश्य से शहर कोतवाली के पास बने कंट्रोल रूम को अब आधुनिक सुविधाओं से लैस कर नई तकनीक से इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की रविवार की दोपहर को शुभारंभ किया है।

इस कंट्रोल रूम में अब जिले भर के सभी पुलिस अफसरों की गाड़ियों व पीआरवी की गाड़ियों में जीपीएस /डैशबोर्ड कैमरे एवं शहर के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं इन सभी को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में लगे आधुनिक सुविधाओं से युक्त एलईडी टीवी से जोड़कर वाहनों की रनिंग लोकेशन को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है व घटनास्थल पर घट रही घटना को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के माध्यम से मॉनिटर व रिकॉर्ड किया जा रहा है।साथ ही इस कंट्रोल रूम से अब नगर नियंत्रण कक्ष चार्ली , जिला नियंत्रण कक्ष, व डेल्टा व आर ओ आई पी यूपी 112 एक साथ स्थापित हो जाने से सूचनाओं के आदान-प्रदान की गति को तेज किया जा सकेगा।

इसके अलावा शहर के मुख्य चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के द्वारा निगरानी रिकॉर्डिंग की जा रही है जिससे संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन को आसानी से मॉनिटर किया जा सकता है।

उधर हाईटेक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का शुभारंभ करते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बिजनौर पुलिस को और पीपुल फ्रेंडली, रेस्पोंसबल बनाने के उद्देश्य इस इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम को स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि बिजनौर जनपद काफी बड़ा है इसलिए यहां चार्ली और डेल्टा 2 कंट्रोल हुआ करते थे इसको इंटीग्रेट किया गया है अब एक ही कमरे में बढ़ाया गया है। कोई भी सूचना यूपी 112 पर आती है तो उस पर तत्काल सहायता की आवश्यकता होती है तो एक ही कमरे में सभी स्थापित होने से तत्काल पुलिस की सहायता मिल पाएगी।

About Post Author