समाज सेवी का समस्या अभियान, नेता हुए बेईमान !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच बदहाल सड़क पर नया बवाल शुरू हो गया है। दअरसल एक ओर जहां हरीश रावत ने बदहाल सड़कों की फोटो सोशल मीडिया में अपलोड़ कर सरकार के दावों की पोल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। तो वहीं दूसरी ओर आम लोगों ने भी बदहाल सड़कों से परेशान होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी के तहत रुड़की में जगह जगह सड़कों पर बने गढ्ढों में भाजपा के झंड़े लगाकर नाराजगी जताई जा रही है। बता दें कि प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कें बाधित चल रही है। बताया जा रहा है कि 200 से ज्यादा सड़कें इस समय बाधित है..हांलाकि कांग्रेस का कहना है कि सरकार असल आंकड़ों को छिपा रही है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि पूरे प्रदेशभर में सड़कों का बुरा हाल है…और राज्य की पूरी भाजपा सरकार प्रचार प्रसार में व्यवस्त है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जम्मू कश्मीर के दौरे पर है…मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा और अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जम्मू कश्मीर के दौरे पर इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत के साथ ही अन्य मंत्री और विधायक भी चुनावी प्रचार में व्यस्त है जिसपर विपक्ष तंज कस रहा है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दो दिनों के भीतर बंद सड़कों को खोलने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार बरसात के बाद राज्य में सड़कों की मरम्मत का काम युद्स्तर पर शुरू करेगी…..हांलाकि इससे पहले ही बदहाल सड़क पर हंगामा शुरू हो गया है। 

 

उत्तराखंड में मानसून की तेज बारिश के बीच सड़कों की बदहाली पर नई सियासत शुरू हो गई है। दअरसल कांग्रेस ने सड़कों के गढ्ढ़ों को सोशल मीडिया में अपलोड़ कर सरकार के दावों की पोल खोलने का फैसला लिया है। वहीं इस बीच भारी बारिश की वजह से पूरे प्रदेशभर में जगह जगह सड़कें बाधित होने से सरकार के सामने कई बड़ी चुनौती सामने आ गई है। दअरसल तेज बारिश के बीच चारधाम यात्रा का संचालन, बंद सड़कों को खोलने के साथ ही पहाड़ की अन्य समस्याओं से पार पाना सरकार के लिए चुनौतिपूर्ण होता जा रहा है। हांलाकि आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि शासन प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ ही चारधाम यात्रा के संचालन के साथ ही बंद मार्गों को खोलने के प्रयास में लगा हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

आपको बता दे कि प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश के चलते जगह जगह सड़कें बाधित हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यभर में 200 से ज्यादा सड़कें इस समय बाधित चल रही है। हांलाकि कांग्रेस का आरोप है कि ये आंकड़ा इससे भी अधिक है। सरकार असल आंकड़ों को छिपा रही है। कांग्रेस का कहना है कि धामी सरकार सिर्फ चुनावी तैयारियों में व्यस्त है। सरकार को जनहित से जुड़े मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। वहीं भाजपा कांग्रेस के इन आरोपों का खंडन करते हुए राज्य में सड़कों की स्थिति को बेहतर बता रही है। इस बीच आम लोगों ने भी बदहाल सड़कों से परेशान होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी के तहत रुड़की में जगह जगह सड़कों पर बने गढ्ढों में भाजपा के झंड़े लगाकर लोग नाराजगी जता रहे है

 

 कुल मिलाकर राज्य में बदहाल सड़कों पर विपक्ष के साथ ही आम जनता ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं एक तरफ जहां भाजपा सदस्यता अभियान चलाकर प्रदेशभर में लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर जनता भाजपा नेताओं का स्वागत सड़कों के गढ़्ढो में झंडे लगाकर कर रहे है। ऐसे में सरकार के सामने बड़ी चुनौती है कि वह जल्द से जल्द बंद मार्गों को खोलने के साथ ही बदहाल सड़कों को दुरूस्त करे..देखना होगा कबतक सरकार इस दिशा में कार्य करती है

 

 

About Post Author