पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह को सांप ने डसा, ट्वीट कर दी जानकारी

KNEWS DESK… पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाके से जानकारी आई है कि प्रदेश के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस को सांप ने डस लिया। घटना तीन दिन पुरानी है। हालांकि फिलहाल बैंस की सेहत ठीक है।

दरअसल आपको बता दें कि पंजाब में बाढ़ से आम आदमी का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इन हालात से जूझ रहे लोगों का दर्द समझने और इससे निपटने के लिए प्रदेश की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने अपने मंत्री-विधायकों को बाढ़ग्रस्त इलाकों में उतार रखा है। इसी दौरान बैंस के साथ यह घटना घटी। बता दें कि शनिवार को पंजाब के शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ यानी ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में बैंस ने बताया है, ‘ईश्वर की असीम कृपा से मेरे हलके श्री आनंदपुर साहिब में बाढ़ से बने हालात अब काफी अच्छे हैं। 15 अगस्त को जब मुझे विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जलभराव की जानकारी मिली तो मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और दिन-रात लोगों की सेवा में लग गया’। इसके आगे बैंस ने लिखा, ‘तीन दिन पहले राहत कार्य के दौरान गुरु साहिब जी की बख्शी सेवा करते समय मेरे पैर में एक जहरीले सांप ने काट लिया। इलाज के दौरान ही मैं अपने लोगों की सेवा में लौट आया। ईश्वर की कृपा, आशीर्वाद, प्रार्थना और आप सभी की दुआओं की बदौलत अब मैं पूरी तरह ठीक हूं। जहर से होने वाली सूजन कम हो रही है। सभी मेडिकल परीक्षण अब सामान्य आए हैं। सभी के प्यार, समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे सदैव शक्ति और साहस दिया है’। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से हालात काफी बिगड़े हुए हैं। इसका असर पंजाब पर भी पड़ा है। भाखड़ा बांध और पौंग डैम से पानी छोड़े जाने के चलते प्रदेश के 7 जिलों रूपनगर, होशियारपुर, कपूरथला, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और गुरदासपुर में पड़ते 89 गांव बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं।