बरेली में नमाज कर रहे नमाजियों पर फेंकी चप्पल, दो पक्ष आमने-सामने, 4 की हालत गंभीर, 8 हिरासत में

KNEWS DESK- बरेली के भोजपुरा थाना क्षेत्र के अंबरपुर गांव में नमाज पढ़ रहे नमाजियों के ऊपर अराजकतत्वों ने चप्पल और पानी फेंककर माहौल खराब करने की कोशिश की। अराजकतत्वों की इस हरकत की वजह से दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए, जिससे 4 लोगों की हालत गंभीर हो गई, उन्हें नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई। कहासुनी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की चप्पल फेंक दी, जिसके विरोध में दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष पर पानी डाल दिया। मामूली कहासुनी में दोनों पक्षों के और लोग भी आ गये और देखते ही देखते मामूली कहासुनी संघर्ष में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे निकल आए और एक-दूसरे पर प्रहार करने लगे, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया।

स्थिति बिगड़ती देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और बाद में बवाल होने की आशंका के चलते गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत दी है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष की तरफ से 12 और दूसरे पक्ष की तरफ से 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने गांव के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. पुलिस ने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इन लोगों को लिया गया हिरासत में

आमीन खां पुत्र अख्तर खां,  कैफ खान पुत्र हासम खान, फिरोज खान पुत्र नन्हे खान , फकरुद्दीन पुत्र अख्तर खां, मुजफ्फर खां पुत्र अख्तर खां, शाहिद खां पुत्र मनफूल खां, बिलाल खां पुत्र अबुतालिब, हारुन खां पुत्र याकूब खां

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.