KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में गुरुवार को पुलिस ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी सदर विधानसभा क्षेत्र की एक महिला द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद की गई, जिसके आधार पर सदर कोतवाली में सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
सांसद राकेश राठौर को शहर कोतवाली पुलिस ने उनके लोहरबाग स्थित आवास से गिरफ्तार किया। सांसद के परिजनों के अनुसार, वह एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सरेंडर करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सांसद राकेश राठौर पर आरोप है कि उन्होंने महिला के साथ यौन शोषण किया, जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत सीतापुर पुलिस से की थी।
इससे पहले, सांसद ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन बुधवार को न्यायाधीश राजेश चौहान ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। न्यायाधीश ने सांसद को दो हफ्तों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया था।
गिरफ्तारी के बाद सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच अब पुलिस द्वारा की जा रही है, और इस विवाद के राजनीतिक और कानूनी पहलुओं पर चर्चा तेज हो गई है।