प्रेमी के साथ हमबिस्तर थी बहन, भाई ने देख गुस्से में उठाया ये कदम, जाकर दंग रह जाएंगे आप

KNEWS DESK- बिहार के मोतिहारी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोतीहारी में एक लड़की अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। बाहर से आये भाई ने अपने प्रेमी के साथ अपनी बहन को देख लिया। बहन को प्रेमी के साथ देख भाई का खून ऐसा खौला कि उसने गुस्से में आकर हथौड़ा उठाया और सामने मौजूद बहन और प्रेमी की नृशंस हत्या कर दी।

          मामला बिहार के मोतीहारी त्रिलोकवा गांव का है। यहां रहने वाले 24 वर्षीय विकास कुमार और 22 वर्षीय प्रिया का प्रेम प्रसंग था। बीती रात प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पर आपत्तिजनक स्थिति में था। इतने में प्रेमिका के भाई अमन को दोनों की मौजूदगी की जानकारी हुई और उसने कमरे में जाकर देखा। कमरे में अमन ने प्रिया और विकास को आपत्तिजनक हालत में देखकर गुस्से में पास में पड़े हथौड़े से दोनों के सिर पर वार करना शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिले में हुए दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी भाई अमन को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

हत्यारोपित अमन

आपराधिक प्रवृत्ति का था विकास

जानकारी केअनुसार प्रिया का संपर्क विकास से दो माह पूर्व ही हुआ था। विकास का इतिहास आपराधिक था। दो माह पूर्व ही वो हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत जेल से छूटा था। प्रेमी विकास प्रिया से शादी करना चाहता था पर प्रिया के घर वाले विकास का आपराधिक इतिहास जानते थे इसलिए वो शादी के खिलाफ थे। दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चा पूरे गांव में हो गई थी। गांव में बदनामी के चलते परिजनों ने कई बार प्रिया को समझाया था पर वो मानने को तैयार नहीं थी। प्रेमी विकास अपराधी होने के चलते उसके पास हर समय असलहा रहता था जिसके चलते प्रिया के घर वाले विकास से डरते थे।

विकास की माँ बोली- साजिश के तहत ली गई जान

मृतक विकास की माँ ने आरोप लगाया कि प्रिया की चाची ने विकास को फोन करके शादी की बात करने के लिए घर बुलाया था। विकास इसीलिए प्रिया के घर गया था। पहले से सब कुछ तय था और साजिशन विकास को बुलाकर हत्या की है। प्रिया के घर वालों ने मेरे बेटे के खिलाफ साजिश रची है। पहले तो फोन करके बेटे को घर बुलाया और फिर लड़की के साथ कमरे में बंद कर दिया और यह दिखाने की कोशिश की गई कि दोनों आपत्तिजनक हालत में थे और फिर साजिश के तहत हथौड़े से सिर कूचकर हत्या कर दी गई।