KNEWSDESK – तेलंगाना में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। ऐसे में सारी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हैं। कांग्रेस ,बीआरएस को सत्ता से बाहर करने का प्रयास कर रही है। दूसरी तरफ पार्टी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में टिकट बटवारे को लेकर नराजगी है। इसी कड़ी में तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अब्दुल्ला ने अपने पद और कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पत्र लिख कर उन्होंने कांग्रेस पर अमीर व्यक्तियों को टिकट देने का आरोप लगाया। इस इस्तीफे वाले पत्र में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर तंज भी किया।
कांग्रेस नेता शेख अब्दुल्ला सोहेल ने टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए लिखा कि रेवंत रेड्डी ने रुपयों के लिए अमीर व्यक्तियों को पार्टी का टिकट बेचा, जबकि वफादार पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट देने से इनकार कर दिया। उन्होंने रेड्डी पर और भी आरोप लगाए, वहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित करते हुए , अपने इस्तीफे पत्र में शेख अब्दुल्ला ने लिखा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पार्टी को आरएसएस के एजेंडे पर लेकर जा रहे हैं। वह राज्य में मुस्लिम नेतृत्व को दबाने की कोशिश भी लगातार कर रहे है । उन्होंने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने में भी यही सब किया है। जमीनी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया है। आपको बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होने हैं। अबकी बार कांग्रेस और बीआर का मुकाबला बताया जा रहा है। बीआर इस समय सत्तारुढ़ पार्टी है। तेलंगाना में इस समय के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री है।