रिपोर्ट – शाह आलम
उत्तर प्रदेश – चित्रकूट जनपद में पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | घटना में शामिल चार आरोपियों को घटना में प्रयुक्त दो बाइक, आलाकत्ल बांका, टुपट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। कत्ल के हथियार बरामद कर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का बड़ा खुलासा किया है ।
गोली मारकर हत्या की गई थी हत्या
बता दें कि पूरा मामला भरतकूप थाना क्षेत्र के फाटा पुरवा गांव का है, जहां बीते 18 फरवरी को रामबाबू नाम के व्यक्ति का उसके घर पर कमरे के अंदर खून से लथपथ शव मिला था, जो उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी और मौके से दो कारतूस बरामद हुए थे लेकिन तमंचा नही बरामद हुआ था| जिस पर परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया था |
आरोपियों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
जिसके बाद पुलिस ने आज मृतक की पत्नी सहित चार हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है| पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि, मृतक रामबाबू की पत्नी सविता का प्रेम प्रसंग बदौसा थाना क्षेत्र के टिकुरी पुरवा के रहने वाले इलियास खान से चल रहा था| कुछ दिन पहले आरोपी इलियास खान ने अपनी प्रेमिका सविता के साथ एक फोटो फेसबुक पर लगा दी थी| जिस पर मृतक ने अपनी पत्नी की फोटो इलियास खान के साथ देखी तो उसने इलियास खान की पिटाई कर दी और दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी|
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर रची पति की हत्या की साजिस
इसी बात को लेकर आरोपी इलियास खान ने मृतक को रास्ते से हटाने के लिए अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली और मौका देखकर जब मृतक की पत्नी अपने रिश्तेदारी में चली गई और घर पर मृतक रामबाबू के अकेले होने पर आरोपी इलियास खान ने अपने दोस्त फैजल और अपने भाई बरकत अली के साथ मिलकर पहले ललित किशोर नाम के व्यक्ति से अवैध तमंचा लिया और अपनी प्रेमिका सविता से उसके पति की लोकेशन लेकर उसके घर पहुंच गए, जहां पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर के अंदर पहुंच गए और कमरे में सो रहे रामबाबू के सर में तमंचा लगाकर उसको मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए थे | पुलिस ने आरोपी इलियास खान को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में आरोपी द्वारा इस पूरी घटना का खुलासा किया गया |