ताजमहल में सुरक्षा चूक, शिवलिंग लेकर घुसी महिला ने गंगाजल से किया अभिषेक

KNEWS DESK-  महाशिवरात्रि के दिन ताजमहल की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई, जब अखिल भारतीय हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने बालों में जूड़ा बनाकर शिवलिंग लेकर ताजमहल के अंदर प्रवेश किया। उन्होंने दावा किया कि बुधवार सुबह 10 बजे ताजमहल में प्रवेश करने के बाद उन्होंने शिवलिंग को मेहमानखाने के पास रखकर महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से अभिषेक और पूजा की।

मीरा राठौर ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह गंगाजल से जलाभिषेक करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं ताजमहल को गंगाजल से शुद्ध करने के लिए आई हूं। मैंने जूड़े में शिवलिंग और पूजा का सामान लेकर ताजमहल में प्रवेश किया।” उनके अनुसार, यह पूजा महाशिवरात्रि के दिन ही की गई थी और यह किसी अन्य दिन का वीडियो नहीं है, जैसा कि ताजमहल के अधिकारियों ने दावा किया है।

ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने वीडियो को संदिग्ध बताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया वीडियो पुराना लगता है। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में इस वीडियो का कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि मीरा राठौर के फोन की जांच से मामले की वास्तविकता का खुलासा हो सकता है।

वहीं, मीरा राठौर ने एएसआई (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) और सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “वह हमेशा हमारी पूजा करने पर पल्ला झाड़ लेते हैं। यह वीडियो बुधवार का ही है और ताजमहल में शिवरात्रि के दिन ही पूजा की गई है। किसी अन्य दिन पूजा का कोई औचित्य नहीं था।” उन्होंने यह भी दावा किया कि पूरे दिन पुलिस या किसी सुरक्षा एजेंसी ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया।

यह घटना सुरक्षा व्यवस्था और ताजमहल के संरक्षित क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठान करने की अनुमति को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है। अधिकारियों ने अब जांच तेज कर दी है, लेकिन यह घटना ताजमहल की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण चूक को उजागर करती है, जिससे देशभर में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें-  महाकुंभ 2025 का समापन, सीएम योगी आदित्यनाथ और मंत्रियों ने संगम पर की पूजा- अर्चना

About Post Author