रिपोर्ट – विनोद सोखल
राजस्थान – आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए सेक्टर प्रभारियों को आज पंचायत समिति हॉल में आयोजित एक कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया|
आपको बता दें कि इस मौके पर निर्वाचक पंजीयन पदाधिकारी एवं एसडीएम सुभाष चंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव का कार्य जिम्मेदारी के साथ सभी अधिकारी, कर्मचारी करें किसी भी प्रकार की लापरवाही चुनाव में बर्दाश्त नहीं की जाएगी| उन्होंने सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को कहा कि जैसे ही चुनाव की घोषणा हो आदर्श आचार संहिता लग जाएगी, कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो उन्होंने प्रशिक्षण पूर्ण रूप से प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी नियमों का पूर्णतः अध्ययन करने एवं चुनाव के दिन की ड्यूटी को लेकर अपने दायित्व को समझ के साथ निर्वहन करें |
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सभी मतदान केंद्रों का सभी सेक्टर अधिकारी भौतिक अवलोकन करे एवं यदि किसी प्रकार की कोई कमी है तो उसके निराकरण के लिए उन्हें अवगत करवाए ताकि उसका समाधान किया जा सके| प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।