उत्तर प्रदेश: कौशाम्बी में मतदाता जागरूकता अभियान को एसडीएम, ईओ, अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट – अनिरुद्ध पांडेय

उत्तर प्रदेश – यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में लोकसभा चुनाव के महापर्व पर सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुये धूमधाम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक 

आपको बता दें कि मतदाता जागरूकता रैली नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय से रवाना होकर कस्बे के सभी मार्गो पर भ्रमण करते हुए पुनः कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। इस मतदाता जागरूकता रैली में नगर पालिका के कर्मचारी और वार्डो के सभासद सहित हाथों में मतदान के प्रति जागरूकता वाले स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चलते रहे। रैली में लोगों की भारी संख्या देखने को मिली |

Lok Sabha Election 2024: चढ़ रहा राजनीति का पारा, मतदाता मगर खामोश - Lok  Sabha Election 2024 Temperature of politics rising voters but silentइस दौरान चायल एसडीएम योगेश कुमार गोंड,ईओ राम सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी,लिपिक बबलू गौतम,सभी वार्डो के सभासद,सभासद प्रतिनिधि सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

About Post Author