मलबे की चपेट में आया विद्यालय, दो कमरे मलबे में दबे

उत्तराखंड-  बीते दो दिनों से राज्य में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मैदानी इलाकों में सड़कें लबालब पानी से भरी हुई हैं। पहाड़ों पर भूस्खलन से मार्ग बाधित हो रहे हैं। कई जगहों पर मकान ढह गये हैं। चकराता के त्यूणी में बीते दिन रविवार को एक विद्यालय पर सड़क का मलवा आ गया। जिससे विद्यालय के भीतर दो कमरे पूरे मलवे की चपेट में आ गये। लेकिन यह हादसा विद्यालय के खुले होने के दौरान नहीं हुआ। सड़क निर्माण में पीएमजीएसवाई खंड कालसी की लापरवाही मानी जा रही है।

अवकाश के दिन हुआ हादसा

मानसून अभी शुरुआती दौर में ही है लेकिन लगातार होती भारी बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। बीते दिन त्यूनी में एक भारी बारिश के चलते सड़क का मलवा विद्यालय की दीवार तोड़ता हुआ कमरों में जा घुसा। विद्यालय के जिन दो कमरों में मलवा आ गया उसमें से एक में ऑफिस के रखे कम्प्यूटर दस्तावेज भी मलबे में दब गये। गनीमत सिर्फ इस बात की रही कि ये हादसा अवकाश के दिन हुआ जिस सड़क का मलबा विद्यालय में घुसा उसको पीएमजीएसवाई के तहत बनवाया गया। मलवा आने का कारण बताया गया कि सड़क बनने के दौरान विद्यालय की ओर कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये, जिसके कारण ये हादसा हुआ।

About Post Author